Remembering my childhood and also one of the greatest poetess of Hindi poetic history "Subhadra Kumari Chauhan". I still remember reciting "Yeh Kadam ka Ped" and "Khoob Ladi Mardani" along with my sister and jumping all around the house. Presenting the favorite of mine here.
अभी अभी थी धुप बरसती , लगा कहाँ से ये पानी
किसने फोड़े घड़े बादल के, की इतनी शैतानी |
सूरज ने क्यूँ बंद कर लिया, अपने घर का दरवाजा,
उसकी माँ ने भी क्या उसको, बुला लिया कह कर आजा |
जोर जोर से गरज रहें हैं, बादल हैं किस पे काका,
किसको डांट रहे है किसने, कहना नहीं माना माँ का |
बिजली के आगन में माँ, चलती हैं किसकी तलवार,
कैसी चमक रही है फिर भी, क्यूँ खली जाते वार |
क्या अब तक तलवार चलाना, वो सीख नहीं पाए,
इस लिए क्या आज वो, असमान पे सीखने आए |
एक बार भी माँ यदि मुझको, बिजली के घर जाने दे,
उसके बच्चों को तलवार चलाना, सिखला आने दे |
खुश होकर तब बिजली देगी, मुझे चमकती सी तलवार,
तब माँ कोई न कर सकेगा, अपने ऊपर अत्याचार |
पुलिसमैन अपने काका को, फिर ना पकड़ने आएंगे,
देखेंगे तलवार दूर से ही, वे सब ही दर जाएंगे |
अगर चाहती हो माँ काका, जाएँ अब ना जेलखाना,
तो फिर बिजली के घर मुझको, तुम जल्दी से पहुँचाना |
काका जेल ना जाएंगे अब, तुझे दिलवा दूँगी तलवार,
पर बिजली के घर जाने का, अब मत करना कभी विचार |